दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में 11वीं कटऑफ लिस्ट के आधार पर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने का 12 अगस्त को आखिरी दिन है. अभी भी यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में जनरल कैटेगरी के लिए एडमिशन का मौका है.
डीयू के जारी शेड्यूल के मुताबिक यह आखिरी कट ऑफ लिस्ट है. 11वीं कट ऑफ के आधार पर 12 अगस्त तक ही एडमिशन किए जाएंगे. लिस्ट के मुताबिक कई कॉलेजों में सामान्य श्रेणी की सीटें अभी खाली हैं, यही नहीं यूनिवर्सिटी के करीब 40 कॉलेज ऐसे हैं जिनमें कुछ कोर्सेज में अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से अक्षम स्टूडेंट्स के लिए सीटें फिलहाल खाली हैं.
कॉलेजों ने 11वीं कटऑफ लिस्ट में इन कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए कटऑफ को काफी कम किया है. जो स्टूडेंट्स एडमिशन लेना चाहते हैं वो 11वीं कटऑफ के आधार पर कॉलेजों से संपर्क कर सकते हैं.