scorecardresearch
 

UP PCS: पत्नी जयजीत बनीं टॉपर और पति भी हुए सलेक्ट, दोनों ने नौकरी छोड़ दी थी परीक्षा

UPPSC PCS Exam 2016 Result उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस परीक्षा में जयजीत सिंह ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं उनके पति भी इस परीक्षा में चयनित हुए हैं.

Advertisement
X
जयजीत कौर और पति आशुतोष
जयजीत कौर और पति आशुतोष

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2016 परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में कानपुर की रहने वाली जयजीत कौर होरा ने पहला स्थान हासिल किया है. खास बात ये है कि उनके साथ उनके पति आशुतोष को भी इस परीक्षा में सफलता हासिल हुई है. बताया जा रहा है कि जयजीत कौर ने पहले प्रयास में ही ना सिर्फ सफलता हासिल की, बल्कि पूरे प्रदेश में पहला स्थान भी हासिल किया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, जयजीत और पति आशुतोष इससे पहले आईटी सेक्टर में नौकरी करते थे और साल 2015 में दोनों ने ही इस परीक्षा के लिए नौकरी छोड़ दी थी. उसके बाद इस परीक्षा की तैयारी की और दोनों ने सफलता हासिल की है. उन्होंने बीटेक, एमबीए की पढ़ाई की थी और उसके बाद प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए इस परीक्षा में हिस्सा लिया. बताया जा रहा है कि जयजीत कौर कानपुर की रहने वाली हैं और वो अपने पति के साथ लखनऊ में रहती हैं.

Advertisement

इस परीक्षा में दूसरा स्थान प्रतापगढ़ के रहने वाले विनोद पांडेय ने हासिल किया है. वहीं प्रयागराज के नवदीप शुक्ल तीसरे, फतेहपुर के प्रकाश उत्तम चौथे और सिद्धार्थनगर के सतीश चंद्र त्रिपाठी पांचवें स्थान पर रहे हैं. इस बार 633 पदों के लिए परीक्षा के फाइनल परीक्षा में 1,935 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, जिसमें 26 श्रेणियों के पद शामिल थे. जिनमें डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस शामिल थे. इसमें केवल 630 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया.

ये हैं परीक्षा टॉप करने वाले 10 उम्मीदवार

#1- जयजीत कौर

#2- विनोद कुमार पांडेय

#3- नवदीप शुक्ल

#4- प्रखर उत्तम

#5- सतीश चंद्र त्रिपाठी

#6- आशुतोष कुमार राय

#7- लवी त्रिपाठी

#8- सौरभ सिंह

#9- नम्रता सिंह

#10- अंशिका दीक्षित

Advertisement
Advertisement