scorecardresearch
 

नेशनल स्कॉलरशिप चाहिए तो ऐसे करें अप्लाई

देश में लाखों लोग नेशनल स्कॉलरशिप में भाग लेते हैं और उसमें अप्लाई करने के लिए लगातार इंतजार करते हैं. नेशनल स्कॉलर्शिप के माध्यम से आप अलग अलग स्कीम के माध्यम से फायदा ले सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

देश में लाखों लोग नेशनल स्कॉलरशिप में भाग लेते हैं और उसमें अप्लाई करने के लिए लगातार इंतजार करते हैं. नेशनल स्कॉलरशिप के माध्यम से आप अलग-अलग स्कीम का फायदा ले सकते हैं. बता दें कि नेशनल स्कॉलरशिप में एक ही स्कॉलरशिप नहीं होती, बल्कि समय-समय पर कई नोटफिकेशन आते रहते हैं और आप उस वक्त इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

नेशनल स्कॉलरशिप के पोर्टल के अनुसार स्कीम कई आधार पर निकाली जाती है और उसे फायदे भी अलग अलग आधार पर मिलते हैं. नेशनल स्कॉलरशिप चार स्कीम के आधार पर दी जाती है.

सेंट्रल स्कीम

यूजीसी स्कीम

एआईसीटीई स्कीम

स्टेट स्कीम

प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप, इंजीनियरिंग छात्रों को हर माह 80 हजार रुपये

कौन कर सकता है अप्लाई

नेशनल स्कॉलरशिप में कौन अप्लाई कर सकता है, ये हर स्कीम के आधार पर तय होता है. हर स्कीम में आवेदन करने के लिए योग्यता भी अलग होती है. आप स्कीम को लेकर जारी हुई गाइडलाइन के आधार पर देख सकते हैं कि इसके लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है.

Advertisement

कब तक कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन करने की आखिरी तारीख भी हर स्कीम के आधार पर ही तय होती है. यह आप गाइडलाइन में देख सकते हैं.

कहां मिलेगी आधिकारिक गाइडलाइन

हर स्कीम की गाइडलाइन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएं. उसमें वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको हर स्कीम के आधार पर जानकारी मिलेगी.

दिल्ली सरकार ने शुरू की 'स्कॉलरशिप स्कीम' वेबसाइट, जल्द करें अप्लाई

कैसे करें अप्लाई

अगर आप भी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं इन स्टेप्स को फॉलो करें...

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएं.

- फिर होम पेज पर स्कीम का चयन करें, जो आप सेंट्रल, यूजीसी आदि के आधार पर तय कर सकते हैं.

- उसके बाद गाइनलाइन पढ़ लें, जो कि स्कीम के आगे लिखी होगी.

- इस स्कीम में अप्लाई का ऑप्शन होगा, जहां से अप्लाई कर सकते हैं.

- इसमें आपको रजिस्ट्रेशन के बाद अप्लाई करना होगा.

- आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही रजिस्टर भी कर सकते हैं.

- आपको एक बार रजिस्टर करने के बाद बार-बार रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा.

Advertisement
Advertisement