किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित सीपीएमटी परीक्षा 20 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अलीगढ़ नगर के 6 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी.
अपर जिलाधिकारी (सिटी) अवधेश तिवारी ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों से कहा है कि परीक्षा केंद्र के अंदर पुस्तक, नोटबुक, लॉग टेबिल वॉच, केलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या कोई थैला, बस्ता आदि ले जाने की अनुमति नहीं है. इसलिए सीपीएमटी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर ऐसी कोई वस्तु अपने साथ न लाएं.
अपर जिलाधिकारी नगर ने सीपीएमटी अभ्यर्थियों को सचेत किया है कि परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थी द्वारा मोबाइल फोन पेजर या किसी अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण या यंत्र अथवा संचार यत्र के रूप में प्रयोग किए जा सकने वाले किसी अन्य उपरकण का प्रयोग करते या पास रखे या पाए जाने पर उसे परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा.
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे के अंदर सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी.