scorecardresearch
 

एवरेस्‍ट पर चढ़ने वाली पहली महिला जुंको ताबेई का निधन

माउंट एवरेस्‍ट पर चढ़ने वाली पहिला महिला जुंको ताबेई का 77 साल की उम्र में निधन हो गया. जुंको जापान से थीं.

Advertisement
X
JUNKO TABEI
JUNKO TABEI

माउंट एवरेस्‍ट पर चढ़ने वाली पहिला महिला जुंको ताबेई का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. जुंको जापान से थीं. अपने जीवनकाल में उन्‍होंने 70 देशों के पहाड़ों पर चढ़ाई की.

वे जीवन को पूरे उत्‍साह के साथ जीती थीं. उन्‍होंने 1991 में एक इंटरव्‍यू में कहा था, 'मैं अभी और पहाड़ों पर चढ़ना चाहती हूं.'

जिनकी रुहानी आवाज की दुनिया आज भी दीवानी है...

जुंको ने 16 मई 1975 को एवरेस्‍ट पर चढ़कर इतिहास रच दिया था. उस समय वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला बन गई थीं. वे अपने देश जापान के लिए मिसाल बनीं. उन्‍होंने कहा, 'मेरे देश जापान में पुरुष यह उम्‍मीद करते हैं कि महिलाएं घर पर रहें और घर साफ करें. लेकिन मैं चाहती हूं कि महिलाएं आगे आएं और दुनिया में अपना नाम रौशन करें.' 1992 में वे ऐसी पहली महिला बनीं जिन्‍होंने सात महाद्वीपों की ऊंची चोटियों पर चढ़ाई की थी.

Advertisement

जिस शख्सियत ने दुनिया को गुनाहों का देवता दी...

ताबेई का जन्‍म 1939 में जापान के मिहारू में हुआ था. उनका सपना था कि वे दुनिया के सभी देशों के ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ाई करें.

ताबेई का जापान में कैंसर के कारण निधान हो गया.

Advertisement
Advertisement