scorecardresearch
 

हाईपॉवर कमेटी ने सौंपी सिफारिश, JNU छात्रसंघ ने कहा- MHRD तक मार्च करेंगे

जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि फीस वृद्धि पूरी तरह वापस होगी. लेकिन हम चाहते हैं कि इस मामले में कागजी कार्रवाई हो.

Advertisement
X
11 नवंबर को जेएनयू में हुए प्रदर्शन की तस्वीर
11 नवंबर को जेएनयू में हुए प्रदर्शन की तस्वीर

  • जेएनयू छात्रसंघ कर रहा लिखित तौर पर फीसवापसी की मांग
  • कल शुक्रवार को एमएचआरडी तक मार्च करेंगे जेएनयू छात्र
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में फीसवृद्धि के खिलाफ हुआ आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा. जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि एमएचआरडी (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) के सूत्रों ने कहा है कि फीस वृद्धि पूरी तरह वापस होगी. लेकिन हम चाहते हैं कि इस मामले में कागजी कार्रवाई हो. वहीं, छात्रसंघ ने कहा है कि शुक्रवार को जेएनयू छात्र फीस वृद्धि के खिलाफ एमएचआरडी तक मार्च करेंगे.

आइशी घोष ने कहा कि एक माह से ज्यादा का समय हो गया है. वीसी ने इस मामले में हमारे साथ कोई बातचीत नहीं की है. एमएचआरडी की ओर से बनाई गई हाईपॉवर कमेटी के सदस्यों पर भी सवाल उठता है. जेएनयू छात्र फिर से नई आईएचसी मीटिंग की मांग कर रहे हैं. कैंपस का माहौल सामान्य नहीं हो पा रहा है. यहां कैंपस में पढ़ाई लिखाई का माहौल पूरी तरह से अव्यवस्थित है. कुलपति की ओर से इसके लिए कोई कोशिश नहीं की जा रही है.

Advertisement

अब MHRD तक मार्च करेंगे जेएनयू छात्र

आइशी घोष ने कहा कि कल यानी शुक्रवार को हम सभी एमएचआरडी तक मार्च करेंगे. ऐसा पता चला है कि एमएचआरडी ने जो हाईपॉवर्ड कमेटी बनाई थी, उसने अपनी सिफारिशें एमएचआरडी को सौंप दी हैं. सूत्रों का कहना है कि कमेटी ने अपनी सिफारिश में फीसवृद्धि का प्रस्ताव पूरी तरह वापस लेने की बात कही है.

बता दें कि 27 नवंबर को  प्रशासन ने सर्विस और यूटिलिटी फीस में और भी कमी करने का निर्णय लिया था. एक्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) की ओर से 13 नवंबर, 2019 को हॉस्टल मैनुअल और हॉस्टल की बढ़ी हुई फीस की मंजूरी के बाद जेएनयू प्रशासन ने इस पर विचार करने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी (एचएलसी) का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को सौंपी गई.

ऐसा दूसरी बार है, जब प्रशासन ने फीस वृद्धि के बाद छात्रों को राहत देने का फैसला किया है. हालांकि पिछले बार दी गई राहत से विपरीत इस बार प्रशासन ने सामान्य श्रेणी के छात्रों को भी राहत दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि छात्रों को सर्विस और यूटिलिटी शुल्क में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी, वहीं बीपीएल श्रेणी के छात्रों को 75 प्रतिशत छूट मिलेगी.

Advertisement

इसके अलावा एचएलसी कमेटी ने बीपीएल श्रेणी के छात्रों को अतिरिक्त लाभ देते हुए उन्हें 75 प्रतिशत छूट दी. कमेटी ने पात्र बीपीएल छात्रों के लिए सर्विस और यूटिलिटी शुल्क में 75 प्रतिशत छूट दी, उन्हें अब 2000 की जगह मात्र 500 रुपये शुल्क देने होंगे. नई शुल्क दरें जनवरी 2020 से लागू होंगी.

Advertisement
Advertisement