सासंदों की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के शिक्षक एसोसिएशन (JNUTA) ने अनिवार्य उपस्थिति मामले तो लेकर एक बार फिर जेएनयू प्रशासन पर हमला बोला है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षक संघ का कहना है कि एक सर्वे के अनुसार दुनियाभर के 21 देशों की 75 यूनिवर्सिटीज में से जेएनयू (JNU) की अटेंडेंस पॉलिसी सबसे खराब है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्वे में जेएनयू की अटेंडेंस पॉलिसी को 'विश्वविद्यालय के मूल्यों के प्रतिविरोधी' बताया है. जेएनयू शिक्षक संघ का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शिक्षकों से बात किए बिना ही अनिवार्ड अटेंडेंस की पॉलिसी लागू कर दी है. खास बात यह है कि यह नियम स्टूडेंट्स के साथ शिक्षकों के लिए भी लागू होगा. अब शिक्षकों को अटेंडेंस देनी होती है.
JNU में चाहिए एडमिशन? जानें- कब है परीक्षा और क्या है नए बदलाव
साथ ही शिक्षक अकेडमिक काउंसिल की मीटिंग के एजेंडे में भी इस नियम का कोई जिक्र नहीं होने की बात कह रहे हैं. आरोप है कि यह नियम बिना किसी राय-मशविरा के ही लागू किया गया है और नियम लागू होने के बाद शिक्षकों की कई छुट्टियों पर भी रोक लगने लगी है.
इसलिए सबसे अलग हैं JNU छात्रसंघ चुनाव, ऐसे चुना जाता है अध्यक्ष
रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षक संघ ने इस पॉलिसी को गलत साबित करने के लिए दुनियाभर के 21 देशों में चलने वाली 75 यूनिवर्सिटीज की अटेंडेंस पॉलिसी का सर्वे किया. बताया जा रहा है कि इस सर्वे में शामिल अमूमन सभी शिक्षकों ने जेएनयू के इस नियम पर आश्चर्य जताया.