झारखंड सरकार ने राज्य में झारखंड टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए 80 करोड़, 98 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मंत्रिमंडल सचिव एन एन पांडेय ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसका फैसला लिया गया.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने रांची के नामकुम में इस यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए 50.44 एकड़ भूमि भी स्थानांतरित करने का फैसला किया है.
यूनिवर्सिटी के परिसर निर्माण एवं स्थापना के लिए प्रारंभिक राशि के तौर पर 80 करोड़, 98 लाख, 70 हजार, 326 रुपये की स्वीकृति मंत्रिमंडल ने दी है.
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद राज्य के सभी निजी तथा सरकारी इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्नीक कॉलेजों की उपाधियां इसी यूनिवर्सिटी के माध्यम से दी जायेंगी. राज्य में टेक्नोलॉजी से संबंधित शिक्षा की गुणवत्ता को यह यूनिवर्सिटी देखेगी.