सरकार सभी लोकसभा क्षेत्रों में केंद्रीय विद्यालय खोलने की योजना बना रही है, इसकी घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में की.
मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान सदन में कहा कि वह इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि सभी सांसद अपने क्षेत्र में कम से कम एक केंद्रीय विद्यालय चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रालय अगले बजट में केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के लिए अतिरिक्त बजट प्राप्त करने के प्रयास कर रहा है ताकि और ऐसे विद्यालय खोले जा सकें.
उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि एनसीटीई अधिनियम, 1993 के तहत स्थापित संस्था ‘राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षण परिषद’ का उद्देश्य देश में शिक्षक प्रशिक्षण प्रणाली का सुनियोजित और समन्वित विकास करना है.
पिछले दिनों केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की सभी किताबें और शिक्षण सामग्री केंद्र के सुशासन प्रयास के तहत मुफ्त ऑनलाइन उपलब्ध कराए जानें की घोषणा की थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले अकादमिक वर्ष से कक्षा 1 से 12वीं के छात्रों के लिए 'शाला दर्पण' तथा 'सारांश' सेवाएं शुरू की जाएंगी.