scorecardresearch
 

झारखंड के श‍िक्षामंत्री करेंगे पढ़ाई, इस वजह से लिया 11वीं में एडमिशन

झारखंड के दसवीं पास श‍िक्षामंत्री ने अब 11वीं में एडमिशन लिया है. सोमवार को वो दाख‍िला लेने बोकारो के इंटर कॉलेज पहुंचे. जानिए कि श‍िक्षामंत्री बनने के बाद उन्होंने क्यों लिया इंटरमीडियट के लिए एडमिशन.

Advertisement
X
एडमिशन लेने कॉलेज पहुंचे श‍िक्षामंत्री (Photo: Sanjay kumar)
एडमिशन लेने कॉलेज पहुंचे श‍िक्षामंत्री (Photo: Sanjay kumar)

कहते हैं कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र सीमा नहीं होती बस इच्छा और जज्बा होना चाहिए. ऐसा ही नजारा देखने को मिला झारखंड में. झारखंड की राजनीति में हमेशा अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में रहने वाले 10वीं पास सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अब इंटर की पढ़ाई करेंगे.

मंत्रालय की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ अब मंत्री जी स्कूल में अपनी क्लासरूम की बेंच पर बैठकर पढ़ाई भी करते नजर आएंगे. बता दें कि सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अपने ही डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नवाडीह स्थित देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय में सोमवार को इंटरमीडिएट में दाखिला लिया.

बताई ये वजह

अब वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए नियमित क्लास भी करेंगे. मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि जब राज्य में हमें शिक्षा मंत्री पद की शपथ दिलाई जा रही थी तब कुछ लोगो ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा था कि 10वीं पास को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. ऐसे में शिक्षा नीति कैसे बेहतर होगी, ये क्या करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उसी विरोध और मज़ाक का आज जबाब दे रहा हूं. मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि हममें वो जोश और जज्बा है कि अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे, मंत्रालय भी देखेंगे, खेती भी करेंगे और जनता की सेवा भी करेंगे. मंत्री ने कहा कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है, इसलिए हम पढ़ाई पूरी करेंगें. सूबे के शिक्षा मंत्री का यह जोश और जज्बा एक प्रेरणा देता है, अगर आप चाह ले तो उम्र के किसी भी पड़ाव में आप सीख सकते हैं.

किसान परिवार से आने वाले मंत्री जगरनाथ महतो ने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. उन्होंने मीडिया को इसकी वजह ये बताई है कि उस वक्त झारखंड आंदोलन अपने चरम पर था. हम भी नौजवान थे तो विनोद बिहारी महतो के नेतृत्व में आंदोलन में कूद पड़े. इसके बाद राजनीति में आ गए. इसी कारण पढ़ाई आगे नहीं बढ़ पाई, लेकिन अब इसे पूरा करूंगा.

Advertisement
Advertisement