scorecardresearch
 

जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में फुल टाइम एग्जीक्यूटिव कोर्स

जमनालाल बजाज सेवा ट्रस्ट के सहयोग से मुंबई विश्वविद्यालय ने जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की स्थापना सन् 1965 में की थी. यह देश के टॉप बी-स्कूलों में से एक है.

Advertisement
X
Jamnalal Bajaj Institute of Management Studies Mumbai
Jamnalal Bajaj Institute of Management Studies Mumbai

कॉलेज का नाम: जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (JBIMS)

कॉलेज का विवरण: जमनालाल बजाज सेवा ट्रस्ट के सहयोग से मुंबई विश्वविद्यालय ने जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की स्थापना सन् 1965 में की थी. पोस्ट ग्रेजुएट एजुकेशन को देश में प्रोत्साहित करने के लिए इस संस्थान की स्थापना की गई थी. यह देश के टॉप बी-स्कूलों में से एक है.

फैसिलिटी: जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:
लाइब्रेरी
कैंटीन
ट्रांसपोर्ट
क्लासरूम
हॉस्टल
स्पोर्टस ग्राउंड
बैंक/एटीएम
प्लेसमेंट

संपर्क: एच.टी. पारेख मार्ग, बैकबे रिक्लेमेशन, चर्चगेट, मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400 020
ईमेल: web@jbims.edu
वेबसाइट: www.jbims.edu
फोन न: 022 - 22024133

जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीस में मैनेजमेंट से संबंधित निम्नलिखित एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम कराए जाते है:

कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव मास्टर्स इन मैनेजमेंट स्टडीज
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है, जिसे एग्जीक्यूटिव्‍स के लिए तैयार किया गया है.
अवधि: तीन साल
योग्‍यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: MH-CET क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.
सीट: 360

Advertisement

प्लेसमेंट: यहां कई बड़ी बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं:
सिटी बैंक (Citibank)
एचएसबीसी (HSBC)
आईसीआईसीआई (ICICI)
हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever)
आईटीसी (ITC)
डाबर (Dabur)
जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson)

Advertisement
Advertisement