scorecardresearch
 

इसलिए याद किए जाते रहेंगे ओम पुरी...

मशहूर चरित्र अभिनेता ओम पुरी का निधन 6 जनवरी 2017 सुबह मुंबई में हो गया. जानिए उनके बारे में खास बातें...

Advertisement
X
ओम पुरी
ओम पुरी

रुपहले पर्दे पर अपने दमदार अभिनय और खनकती आवाज का जादू बिखेरने वाले ओम पुरी अब हमारे बीच नही हैं. लेकिन उनके काम को हमेशा याद किया जाएगा...

FTII और NSD के छात्र रहे, नसीरुद्दीन शाह नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में उनके सहपाठी थे.

1976 में विजय तेंदुलकर की रचना और मराठी फिल्‍म घासीराम कोतवाल से फिल्‍मी सफर शुरू किया.

संगीत के जादूगर रहमान को मिली है संगीत विरासत में

हिंदी फिल्‍म अर्धसत्‍य (1982) से पहचान मिली, जाने भी दो यारों, मिर्च मसाला, धारावी, माचिस और चाची 420 उनकी यादगार फिल्‍में रहीं.

हॉलीवुड में भी काम किया, कुछ चर्चित फिल्‍में हैं सिटी ऑफ जॉय (1992), वोल्‍फ (1994) और द घोस्‍ट एंड द डार्कनेस (1966).

इसलिए बेहद खास हैं आइजक न्‍यूटन...

चार्ली विल्‍सन की वॉर में जनरल जिया उल हक की भूमिका निभाई, फिल्‍म में जूलिया रॉबर्ट्स और टॉम हैंक जैसे बड़े कलाकार भी थे.

Advertisement

1990 में पद्मश्री से नवाजा गया.

Advertisement
Advertisement