उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच आपसी सहयोग की क्षमता को रेखांकित करने वाले एक फैसले में कैबिनेट ने आज भारत और कनाडा के बीच इस आशय के एक सहमति पत्र को नवीकरण करने की मंजूरी दे दी.
इसके अलावा कैबिनेट ने ब्रिक्स देशों के बीच और ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय के साथ भी ऐसे एक समझौते का पूर्व कार्योत्तर अनुमोदन किया.
इससे पहले भारत और कनाडा के बीच उच्च शिक्षा में सहयोग के लिए जून 2010 में पांच वर्षीय समझौता हुआ था. इसे अब पांच और वर्ष के लिए बढ़ाया गया है.