scorecardresearch
 

IIT कानपुर के छात्र को माइक्रोसाॅफ्ट ने दिया 1.5 करोड़ का ऑफर

IIT कानपुर के प्‍लेसमेंट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ऑफर एक छात्र को माइक्रोसाॅफ्ट ने दिया है. जानिए क्‍या है ऑफर...

Advertisement
X
IIT
IIT

IIT कानपुर के छात्र को माइक्रोसाॅफ्ट ने 1.5 करोड़ रुपए के सालाना पैकेज की पेशकश की है. यह संस्‍थान के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े पैकेज की पेशकश है.

प्लेसमेंट के पहले दिन IIT स्टूडेंट को मिला 78 लाख रुपये का ऑफर

जिस छात्र को यह ऑफर मिला है वह दिल्‍ली का रहने वाला है. कंपनी ने उसे 1,36,000 डॉलर (94 लाख रुपए) तनख्‍वाह और साथ में 70,000 डॉलर की रकम री-सेटलमेंट, मेडिकल और वीजा चार्जेज के लिए देने की पेशकश की है. कुल मिलाकर उसका पैकेज 1.5 करोड़ रुपए सालाना का होगा.

ऐसा है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- कानपुर (IIT-Kanpur) 

इस छात्र को माइक्रोसॉफ्ट के रेडमेंड आधारित हेडक्‍वार्टर में जॉब करनी होगी. वहां इसका जॉब प्रोफाइल होगा सॉफ्टवेयर डिजाइन करना, उसे लागू कराना. हालांकि संस्‍थान ने अभी इस खबर पर कोई टिप्‍पणी नहीं की है.

Advertisement

दीक्षांत समारोह में खादी पहनेंगे IIT बॉम्बे के स्टूडेंट्स...

गौरतलब है कि इसी संस्‍थान से पिछले साल एक छात्र को 93 लाख सालाना के पैकेज का ऑफर हुआ था.


Advertisement
Advertisement