देश की सबसे बड़ी MBA प्रवेश परीक्षा 'कॉमन एडमिशन टेस्ट 2018' यानी कैट परीक्षा का आयोजन आज हो रहा है. इंडियन इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट (IIM), कोलकाता इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है. बता दें, इस साल कैट परीक्षा दो सत्रों में 147 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय तीन घंटे का होगा. . इस परीक्षा का रिजल्ट अगले साल जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा.
आइए जानते हैं परीक्षा के जुड़ी अहम बातें...
जानें- क्या होगा रिपोर्टिंग टाइम
पहला सत्र: सुबह 7:30 बजे रिपोर्टिंग टाइम है वहीं लास्ट एंट्री सुबह 8:45 तक होगी.
दूसरा सत्र: दोपहर 1 बजे रिपोर्टिंग टाइम है वहीं लास्ट एंट्री सुबह 2:15 तक होगी.
IIMC को जल्द मिलेगा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, HRD ने जारी किया आशय पत्र
परीक्षा का समय
पहला सत्र: सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक.
दूसरा सत्र: दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक.
इन सेक्शन में से आएंगे CAT 2018 के सवाल
- वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन
- डाटा इंटरप्रिटेशन
- लॉजिकल रीजनिंग
- क्वांटेटिव एबिलिटी
CAT 2018: लास्ट मिनट पर ऐसे करें तैयारी
परीक्षा के पैटर्न को समझें
जिन सब्जेक्ट्स में आप कमजोर हैं, उस पर विशेष ध्यान दें. सभी सब्जेक्ट्स और परीक्षा के पैटर्न को समझ लें.
कोई नया टॉपिक ना पढ़ें
आपने जितनी तैयारी कर ली है, उसे सिर्फ रिवीजन करें. एक्पर्ट्स का मानना है परीक्षा से कुछ दिन पहले कोई नया टॉपिक नहीं पढ़ना चाहिए. इससे समय बर्बाद होता है साथ ही जल्दबाजी में पढ़ा हुई टॉपिक कम समझ आता है. ऐसे में बेहतर ये है कि आपने जितनी तैयारी की है उसे एक बार और पढ़ लें साथ ही खुद पर भरोसा रखें.
ऐसे डाउनलोड करें CAT 2018 का एडमिट कार्ड
कैट की परीक्षा का आयोजन कल होगा, ऐसे में आपने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो हम आपको एक बार फिर बताते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका....
- iimcat.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
- "Download CAT 2018 Admit Cards" लिंक पर क्लिक करें.
- जरूरी जानकारी भरें.
MBA करना है? ये हैं देश के टॉप कॉलेज, जहां हर कोई चाहता है एडमिशन
- जानकारी भरने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रिन पर आ जाएगा.
- अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लें.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. क्योंकि परीक्षा केंद्र में आपने एडमिट कार्ड दिखाने के लिए जरूर कहा जाएगा.