scorecardresearch
 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरन ट्रेड, नई दिल्ली में फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स

भारत सरकार द्वारा 1963 में स्वायत्त निकाय के रूप में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरन ट्रेड की स्‍थापना की गई. फॉरन ट्रेड मैनेजमेंट में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स इस कोर्स में आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
IIFT, New Delhi
IIFT, New Delhi

कॉलेज का नाम: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरन ट्रेड, नई दिल्ली (IIFT, New Delhi)

कॉलेज का विवरण: भारत सरकार द्वारा 1963 में स्वायत्त निकाय के रूप में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरन ट्रेड की स्‍थापना की गई. फॉरन ट्रेड मैनेजमेंट में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स इस कोर्स में आवेदन कर सकते हैं.

फैसिलिटी
लाइब्रेरी
ऑडिटोरियम
कम्प्यूटर सेंटर
क्लासरूम
लेक्चर हॉल
कांफ्रेंस हॉल
हॉस्टल
इंटरनेट
स्पोर्टस ग्राउंड

संपर्क: आईआईएफटी भवन, बी-21, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली, दिल्ली- 380 015
ईमेल आईडी: ldmago@iift.ac.in
वेबसाइट: www.iift.edu
फोन न: 011- 26965124, 26965051

कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंटरनेशनल बिजनेस (EPGDIB)
कोर्स का विवरण: यह पोस्ट ग्रेजुएट फुल टाइम कोर्स है. कोर्स को तीन सेमेस्टर में कराया जाता हैं.
अवधि: एक साल
योग्‍यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री, मैनेजमेंट में पांच साल का अनुभव जरूरी है. इस कोर्स में तीन साल के मैनेजमेंट अनुभव वाले पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं.

कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इं‍डस्ट्रियल मार्केटिंग (EPGDIM)
कोर्स का विवरण: यह पोस्ट ग्रेजुएट फुल टाइम कोर्स है. इं‍डस्ट्रियल मार्केटिंग में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स इस कोर्स में आवेदन कर सकते हैं.
अवधि: 18 महीने
योग्‍यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.

Advertisement

कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कैपिटल एंड फाईनेंशियल मार्केट्स
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. कोर्स को छह-छह महीने के तीन सेमेस्टरों में कराया जाता हैं. कोर्स का मकसद फाइनेंस मार्केट के लिए प्रोफेशनल्स को तैयार करना है.
अवधि: 18 महीने
योग्‍यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री और कम से कम तीन साल का अनुभव जरूरी है.

कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल मार्केटिंग (EPGDM)
कोर्स का विवरण: यह पोस्ट ग्रेजुएट फुल टाइम कोर्स है. इस कोर्स का मकसद स्टूडेंट्स को इंडस्ट्रियल मार्केटिंग के लिए तैयार करना है. कोर्स में स्टूडेंट्स की प्रबंधकीय क्षमता को बढ़ाने का काम किया जाता है.
अवधि: 18 महीने
योग्‍यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
फीस: 3,50,000

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंटरनेशनल बिजनेस फॉर यंग मैनेजर्स
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. यह कोर्स खास तौर पर युवा मैनेजर्स के लिए तैयार किया गया है.
अवधि: 18 महीने
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और डेढ़ साल का अनुभव जरूरी है.

Advertisement
Advertisement