आज हम एक लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 12वीं कक्षा भी पास नहीं की है, लेकिन अपने स्टार्टअप के जरिए 24 साल की उम्र में वो मुकाम हासिल कर लिया, जिसे हासिल करने में सालों लग जाते हैं. हम बात कर रहे हैं ऋषभ लवानिया की. ऋषभ की उम्र अभी सिर्फ 24 साल है. वह इन दिनों साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर में अपना बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं.
ऋषभ एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. वह अपने पिता की तरह सिविल इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते थे, लेकिन 12वीं में फेल हो जाने के बाद उन खुद का बिजनेस शुरु करने के बारे में सोचा. जब ऋषभ 17 साल के थे उस वक्त में अपना पहला स्टार्टअप "रेड कार्पेट" शुरू कर चुके थे और बाकी जगह भी कुछ बेहतर करने के बारे में सोच रहे थे. ऋषभ ने बताया 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद मैंने गूगल से काफी मदद ली. अक्सर गूगल पर ''12वीं में फेल होने के बाद क्या बेहतर ऑप्शन है'' सर्च किया करता था.
भारतीय-अमेरिकी कार्तिक नेम्मानी ने जीता ‘नेशनल स्पेलिंग बी’ कांटेस्ट
अपनी कड़ी मेहनत की वजह से आज ऋषभ Weetracker मीडिया कंपनी के फाउंडर और सीईओ हैं. WeeTracker अफ्रीकी टेक इकोसिस्टम को समर्पित एक वैश्विक तकनीक मीडिया है. इसका मकसद महाद्वीप में तीन तरह से समग्र रूप से शुरुआत करना है. सूचित करना, शिक्षित करना और निवेश करना.
ऋषभ ने बताया, अफ्रीका एक तकनीकी क्रांति के दौर से गुजर रहा है. जैसे 1990 के दशक के उत्तरार्ध में और 2000 के दशक के शुरुआती दिनों में भारत हुआ करता था. इसी दौर से निपटने के लिए WeeTracker की शुरुआत की गई है.
बता दें, साल 2015 में ऋषभ जब अमेरिका में थे तब उनकी मुलाकात केशू दुबे से हुई. यहां से ही उनकी एक निवेशक के रूप में अपनी यात्रा शुरू की. जहां से उन्हें भारत, चीन, अमेरिका और जापान में स्टार्टअप पारिस्थितिक तंत्र की समझ हुई.
CLAT: जयपुर के तीन दोस्तों ने हासिल की पहली तीन रैंक, ऐसे करते थे पढ़ाई
ऋषभ ने WeeTracker की प्लानिंग के बारे में बताते हुए कहा अभी मेरे पास 25 से 30 प्री-सीरीज ए और सीरीज ए के अफ्रीकी उद्यमियों की एक सूची है जो कि उद्यमिता सीखने के लिए भारत आने में रुचि रखते हैं. हम भारत, चीन, अमेरिका और जापान में मेंटर, उद्यमियों और उत्पाद प्रबंधक के नेटवर्क का निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें, आज ऋषभ बिजनेसमैन में गिने जाते हैं उन्होंने दिखा दिया सफलता हासिल जरूरी नहीं स्कूल में अच्छा रिजल्ट ही हासिल किया हो. आप जमकर मेहनत करें सफलता आपके कदमों में होगी.