सुब्रमण्यम स्वामी को जेएनयू का वाइस चांसलर बनाए जाने वाले न्यूज को एचआरडी मिनिस्ट्री ने आधारहीन बताया है. मिनिस्ट्री में इसको लेकर काफी मजाक भी बनाया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर स्वामी के वीसी बनने की खबर छायी हुई है.
मिनिस्ट्री का मानना है कि इस मुद्दे पर स्वामी के ट्वीट ने अफवाहों को हवा दी थी. स्वामी ने अपने ट्वीट में कहा था कि जेएनयू के वीसी पद को स्वीकारने से पहले उन्होंने मिनिस्ट्री के सामने कुछ शर्तें रखी हैं.
PTs are overwhelmingly against my accepting JNU VC post. No question of my considering unless allowed to rusticate anti- national students
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 24, 2015
मिनिस्ट्री की ओर से स्वामी को वीसी का पद दिए जाने के बारे में नहीं सोचा जा रहा है. इसके पीछे दो महत्वपूर्ण कारण हैं. पहला कारण यह है कि उनकी उम्र 75 साल से ज्यादा है. जबकि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी की रिटायरमेंट की उम्र ही 70 साल होती है. और दूसरी वजह यह है कि जेएनयू में वीसी सेलेक्शन के लिए सर्च कम सेलेक्शन कमिटी का गठन भी नहीं हुआ है. जेएनयू ने कमिटी के लिए दो नाम भेजे हैं, जिन्हें अब तक यूनिवर्सिटी के विजिटर (राष्ट्रपति) ने फाइनल नहीं किया है.
ये हैं सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट
JNU VC episode demonstrates that the Left wing lunatic fringe feels marooned in the Hindutva educated youth ocean. Even migration no option!
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 24, 2015
वहीं, स्वामी के ट्वीट के समर्थन और विरोध में सोशल मीडिया पर बहस तेज है. स्वामी ने ट्वीट किया था कि अगर मुझे राष्ट्रविरोधी स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी से निष्कासित करने का अधिकार दिया जाए तो अलग बात है.
I think JNU needs an Anti Narcotics Bureau campus branch office to raid dorms and arrest Naxals, jehadis and Elis. BSF camp also
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 24, 2015
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि जेएनयू में बीएसएफ और एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो का कैंप होना चाहिए ताकि वे छापा मारकर नक्सलियों और जिहादियों को गिरफ्तार कर सकें.