दादरी घटना, कन्नड़ लेखक एम कलबुर्गी की हत्या के विरोध में हिंदी कवि राजेश्ा जोशी ने भी विरोध दर्ज कराते हुए अाज साहित्य अकादमी को अवार्ड लौटा दिया. जोशी को साल 2002 में साहित्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
इससे पहले जवाहर लाल नेहरू की भांजी और मशहूर लेखिका नयनतारा सहगल, ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष अशोक वाजपेयी, हिंदी साहित्य के चर्चित कथाकार उदय प्रकाश, कन्नड़ लेखक डॉ अरविंद मलगत्ती ने प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी सम्मान लौटा दिया था. इनके अलावा उर्दू उपन्यासकार रहमान अब्बास ने भी अपना उर्दू साहित्य अकादमी अवॉर्ड लौटाने की घोषणा की है.
उल्लेखनीय है कि कलबुर्गी की दो अज्ञात लोगों ने 30 अगस्त को उत्तर कर्नाटक के धारवाड़ स्थित उनके आवास पर गोली मार कर हत्या कर दी थी.
साहित्यकारों के बढ़ते विरोध के बीच साहित्य अकादमी ने कहा था कि वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में है और कहीं भी किसी भी लेखक या कलाकार पर हमले की निंदा करता है.