scorecardresearch
 

CLAT-2015 के लिए तय अधिकतम उम्र सीमा को हाई कोर्ट ने समाप्त किया

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT)-2015 के लिए तय अधिकतम 20 वर्ष की उम्र सीमा को समाप्त कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले से हजारों स्टूडेंट्स को फायदा होगा.

Advertisement
X
Students
Students

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT)-2015 के लिए तय अधिकतम 20 वर्ष की उम्र सीमा को समाप्त कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले से हजारों स्टूडेंट्स को फायदा होगा.

यह देखते हुए कि एग्जाम फॉर्म भरने की आखिरी 31 मार्च है कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को निर्देश दिया है कि वह उन स्टूडेंट्स के फॉर्म भी स्वीकार करे जो 20 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं.

जस्टिस. के. गुप्ता ने देवाशीष पाठक और 20 अन्य लोगों की ओर से दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. कोर्ट का मानना है कि यूनिवर्सिटी की ओर से दिए गए विज्ञापन में भी एग्जाम में शामिल होने के लिए तय की गई अधिकतम आयु सीमा 20 वर्ष ‘‘बिना किसी कानूनी प्राधिकार’’के है क्योंकि यूनिवर्सिटी को ऐसा करने का अधिकार नहीं है.

देश के सभी 16 नेशनल लॉ स्कूलों में एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट-2015 कराने की जिम्मेदारी इस बार डॉक्टर राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी, लखनऊ की है. यह एग्जाम देशभर में 10 मई को आयोजित किया जाएगा.
- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement