scorecardresearch
 

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने का संदेह

पेपर लीक होने के संदेह में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईएल) स्तर तीन (पीजीटी) की राज्य में आज होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गयी.

Advertisement
X
examination
examination

पेपर लीक होने के संदेह में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईएल) स्तर तीन (पीजीटी) की राज्य में आज होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गयी.

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईएल) स्तर तीन (पीजीटी) परीक्षा को रद्द कर दी गयी और परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा जल्द ही की जायेगी.

कुमार ने बताया कि आज जींद जिला प्रशासन के जरिये सूचना मिली कि एक बाहरी व्यक्ति के पास से परीक्षा पत्र संबंधी दस्तावेज उस समय बरामद किये गये जब परीक्षा चल रही थी.

उन्होंने बताया कि भिवानी में बोर्ड मुख्यालय में इस सूचना की जांच पर प्रथम दृष्टया यह स्थापित हुआ कि स्तर तीन के प्रश्न पत्र परीक्षा के निर्धारित समय से पहले उस व्यक्ति के पास अनधिकृत रूप से मौजूद थे.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया कि एक महिला परीक्षार्थी सहित चार लोगों को इस मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस महानिरीक्षक अनिल राव ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement