हरियाणा पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पुरुष कॉन्सटेबल के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक आवेदक 18 सितंबर 2014 तक अप्लाइ कर सकते हैं.
कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी)
कुल सीटें: 450
वेतनमान: 5200 रुपये से 20200 रुपये, ग्रेड पे 2000 रुपये
उम्र: 18 से 25 साल (1 अगस्त, 2014 तक)
क्वालिफिकेशन: 10+2 पास
कॉन्सटेबल (वायरलेस सर्विस)
कुल सीटें: 557
वेतनमान: 5200 रुपये से 20200 रुपये, ग्रेड पे 2400 रुपये
उम्र: 18 से 25 साल (1 अगस्त, 2014 तक)
क्वॉलिफिकेशन: आईटीआई से 2 साल का सर्टिफिकेट कोर्स (इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, टेलीकम्यूनिकेशन), कम से कम 60 फीसदी अंक के साथ. मैट्रिक हिंदी और संस्कृत के साथ.
एप्लिकेशन फीस: 100 रुपये
इच्छुक आवेदक हरियाणा पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट का पता है, www.hprbonline.com