scorecardresearch
 

जिस शख्स ने क्रिकेट कमेंट्री में चार चांद लगा दिए...

क्रिकेट कमेंट्री को नए आयाम देने वाले हर्षा भोगले से तो सारे भारतीय क्रिकेट प्रेमी जरूर वाकिफ होंगे, लेकिन इस बात से कम ही लोग वाकिफ होेंगे साल 1961 में वे 19 जुलाई के रोज ही पैदा हुए थे.

Advertisement
X
Harsha Bhogle
Harsha Bhogle

वैसे तो हर्षा भोगले से भी पहले हम क्रिकेट के दीवाने थे और आज भी हैं लेकिन हर्षा के आने के बाद कमेंट्री का स्तर तो ऊंचा हुआ ही है. वे कोई क्रिकेटर भी नहीं थे लेकिन क्रिकेट के प्रति उनके पैशन से शायद ही कोई असहमत हो. उनका जन्म साल 1961 में 19 जुलाई के रोज ही हुआ था. आज हम खास आपके लिए पेश कर रहे हैं कुछ बेहद मजेदार कमेंट...

1. वे राहुल द्रविड़ पर कहते हैं कि उन्हें आप पानी पर चलने के लिए कहिए तो वो पूछेंगे कि कितने किलोमीटर चलना है.

2. जब सचिन स्ट्रेट ड्राइव लगाते हैं तो ऐसा लगता है कि ये दुनिया कितनी खूबसूरत है.

3. अगर आप सभी टीमों के खिलाड़ी नंबर 11 की टीम तैयार करेंगे तो भी हिरवानी 11वें नंबर पर ही आएंगे.

Advertisement

4. कुंबले के शतक लगाने पर वे कहते हैं कि यह भारतीय क्रिकेट का सबसे रोमांटिक पल है.

5. जब क्रीज पर सचिन और धोनी खड़े थे तो वे कहते हैं कि एक छोर पर सर्जन खड़ा है और दूसरे पर कसाई.

 

Advertisement
Advertisement