scorecardresearch
 

स्टूडेंट्स को जॉब्स के‍ लिए तैयार करेगा हंसराज कॉलेज का यह पहला ट्रेनिंग सेंटर

स्टूडेंट्स को जॉब पाने में मदद करने और टेक्निकल जानकारियां देने के लिए हंसराज कॉलेज ने ट्रेनिंग सेंटर खोला है.

Advertisement
X
Hansraj College
Hansraj College

स्टूडेंट्स को जॉब पाने में मदद करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज ने अपना ट्रेनिंग सेंटर खोला है. यह डीयू का पहला ट्रेनिंग सेंटर है.

यहां आईटी, मीडिया, रीयल एस्टेट, वेलनेस, सेल्फ डिफेंस जैसी लाइन्स के कई शॉर्ट टर्म कोर्सेज चलेंगे. यह सेंटर 'अर्न वाइल यू लर्न' स्कीम के तहत शुरू किया किया गया है.

कॉलेज के ट्रेनिंग सेंटर को चलाने के लिए इग्नू भी अपनी मदद देगा. वहीं, विमन इंटरनेशनल नेटवर्क की चेयरपर्सन रेखा उदित ने हंसराज कॉलेज के साथ मिलकर सेंटर फॉर सोशल चेंज, सेंटर फॉर इनोवेटिव आइडियाज, सेंटर फॉर एनवायरनमेंट और गांधी विनोबा भावे स्टडी सर्कल भी शुरू किए हैं.

Advertisement
Advertisement