scorecardresearch
 

सलाम: आईआरएस अधिकारी बना हीरो, विकलांग होने के बावजूद किया ये कमाल

अगर आपको यह लगता है कि शारीरिक अक्षमता कामयाबी और सपनों के आड़े आ सकती है तो आप संभवत: गलत हैं. यह बात एक आईआरएस अ‍धिकारी ने साबित कर दिखाया है, जो विकलांग होने के बावजूद आईआरएस अध‍िकारी बना और अब इनकी फिल्म भी रिलीज होने जा रही है, जिसमें ये खुद हीरो बने हैं...

Advertisement
X
आईआरएस अध‍िकारी अजय सिंह
आईआरएस अध‍िकारी अजय सिंह

दावा ये है कि ये सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है और फिल्म के हीरो ने सरकारी ड्यूटी निभाते हुए फिल्म में हीरो की भूमिका भी निभाई है. भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी और शारीरिक तौर पर विकलांक अजय सिंह की हिंदी बायोपिक 'अजब सिंह की गजब कहानी' 21 अप्रैल को करीब 500 सिनेमा घरों में रिलीज की जा रही है.

अजय सिंह सुन भी कम पाते हैं और उनकी देखने की क्षमता भी अधूरी है. अजय सिंह अपनी बायोपिक के खुद हीरो बने हैं. फिल्म में अजय सिंह के अलावा विकास गिरी, यशपाल शर्मा, गोविंद नामदेव, इशिता गांगुली और याशिका बसरा भी हैं.

ड्रॉपआउट स्टूडेंट से देश के सबसे अमीर शख्‍स बनने की मुकेश अंबानी की कहानी

विकलांग और गरीब से आईआरएस अधिकारी बनने की कहानी
फिल्म के निर्देशक ऋषि प्रकाश मिश्रा कहते हैं कि 'अजब सिंह की गजब कहानी' देखने के बाद दर्शकों को अपनी जिंदगी को जीने का नया नजरिया मिलेगा. आपके अपने लक्ष्य तक का सफर कितनी ही मुश्किलों से भरा क्यों ना हो आखिर हौसला और खुद पर विश्वास के जरिए आप अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाते हैं.

Advertisement

एविएशन यूनिवर्सिटी लाने वाली है एयर इंडिया

फिल्म में गरीबी और विकलांगता से लड़ते हुए अजय सिंह के भारतीय राजस्व सेवा के बड़े अधिकारी बनने का सफर दिखाया गया है. फिल्म के निर्माता बिनोद सिंह ने कहा कि अजय सिंह से काम करवाकर मैं ये साबित करना चाहता हूं कि एक शख्स जो ठीक से सुन नहीं सकता है, देख नहीं सकता वो आईआरएस अधिकारी भी बन सकता है और एक्टर ना होने के बावजूद बेहतरीन एक्टिंग भी कर सकता है.

उन्होंने बताया कि हम इस फिल्म से पब्लिक में संदेश देना चाहते हैं कि एक शख्स संघर्ष करके जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है. विभाग ने छुट्टी नहीं दी तो ड्यूटी करते हुए ही फिल्म की शूटिंग कर ली.

12वीं में नहीं आए अच्छे मार्क्स तो भी हैं करियर के कई विकल्प

अजय सिंह कहते हैं कि मैंने इस फिल्म के साथ एक और मुश्किल सफर को तय किया है मैंने अपने जिंदगी में कभी कोई फिल्म नहीं देखी, फिल्म में काम करना और वो भी यशपाल शर्मा, गोविंद नामदेव, विकास गिरी जैसे सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकारों के साथ, मेरे लिए दिन में सपने देखने जैसा है. उन्होंने बताया कि मुझे फिल्म में काम करने के लिए विभाग से छुट्टी नहीं मिली तो मैं सिर्फ छुट्टी के दिन ही शूटिंग करता था, इसके अलावा ऑफिस से जब भी वक्त मिलता था तो मैं काम करता था.

Advertisement
Advertisement