scorecardresearch
 

यूपी में ITI की डिग्री वालों के लिए 2498 वैकेंसी

उत्तर प्रदेश में ITI की डिग्री वालों के लिए 2498 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
UP gov logo
UP gov logo

उत्तर प्रदेश में ITI की डिग्री वालों के लिए 2498 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों के नाम: इंस्ट्रक्टर

पदों की संख्या: 2498

योग्यता: उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उनके पास तकनीकी शिक्षा यानी पदों के अनुसार ITI की डिग्री भी होनी चाहिए.

उम्र सीमा: 21-40 साल

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा.

ज्यादा जानकारी के लिए http://www.gitianudeshakup.in/ पर लॉग इन करें.

Advertisement
Advertisement