इंटरनेट आज के दौर के बच्चों को उम्र से पहले बड़ा और समझदार बना दे रहा है. पहले जहां जिस उम्र में बच्चे गुड्डे-गुड़ियों में उलझे रहते थे. ठीक उसी उम्र में आज वे इंटरनेट की गुत्थियां सुलझा रहे हैं. गूगल भी इन बातों को बखूबी समझता है और इसी बात का ख्याल रखते हुए गूगल इंडिया ने स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच वेब सेफ्टी कंटेस्ट कराया है. इस कंटेस्ट में देश भर से बच्चों ने हिस्सा लिया था. जाहिर है कि हिस्सा लेने वालों में से कोई तो अव्वल होगा ही. बच्चों ने वीडियो, स्केच और एप के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. गूगल इन विजेता बच्चों को क्रोमबुक्स और टैबलेट ईनाम के तौर पर देगा.
1. माविका बोयिनी, NASR School, हैदराबाद
दादी के नुस्खे
किसी से अभद्रता से न बोलें. किसी भी बात को इंटरनेट पर लिखने से पहले दो बार सोचें. किसी की भी आपत्तिजनक तस्वीरें न डालें. अपने पासवर्ड में अलग-अलग कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करें. हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें. पब्लिक कंप्यूटर पर कभी अपना अकाउंट खुला न छोड़ें. अपनी प्राइवेसी सेटिंग का ख्याल रखें.
2. वैदेही रेड्डी, Army Public School, पुणे
इस बच्ची ने एक कविता लिखी
कभी अपने घर का पता व निजी जानकारियां साझा न करें. कभी अपना पासवर्ड साझा न करें. साथ ही ई-मेल को हमेशा इधर-उधर आने जाने पर लॉग आउट करें. अपनी तस्वीरें साझा करते वक्त विशेष सतर्कता बरतें. अवैध डाउनलोडिंग से बचें.
3. कनिश चुघ, DLF Public School, गाजियाबाद
इस बच्चे ने एक मोबाइल गेम क्रिएट किया. इस गेम में वह लोगों को फंसाने वाले साइट्स से दूर रहने की हिदायत देता है. कहीं भी अपना क्रेडिट कार्ड नंबर व डिटेल्स साझा न करें.
4. रवितेज अनुमुकोंडा, Chirec Public School, हैदराबाद
रवितेज एक वीडियो ब्लॉगर हैं और वे वीडियो के माध्यम से समझाते हैं कि इंटरनेट पर क्यों और भी अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. वे कई अहम सुझाव भी देते हैं.
5. नेया सारावनरंजन, The Hindu Senior Secondary Secondary, चेन्नई
इस बच्चे ने भी वीडियो के माध्यम से सबका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है. यहां वे जरूरी सुरक्षा बरतने की बात करते दिखते हैं और सारे ट्रिक्स बेजोड़ हैं.