scorecardresearch
 

ज्वेलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में बनाएं सुनहरा करियर

अगर आप की रुचि डिजाइनिंग क्षेत्र में जाने की है तो ज्वेलरी डिजाइनिंग आपके लिए बेहतर करियर विकल्प हो सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आप की रुचि डिजाइनिंग क्षेत्र में जाने की है तो ज्वेलरी डिजाइनिंग आपके लिए बेहतर करियर विकल्प हो सकता है. भारत एक ऐसा देश है जहां लोगों में ज्वेलरी के प्रति सबसे ज्यादा क्रेज रहता है. इस वजह से ज्वेलरी इंडस्ट्री भी देश की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस इंडस्ट्री की क्षमता 2015 तक 2.15 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

ज्वेलरी डिजाइंनिग से संबंधित कोर्स: ज्वेलरी डिजाइनिंग के कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से इंटरमीडिएट या ग्रेजुएट होना जरूरी होता है. कुछ कॉलेज इसमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स भी चलाते हैं.

कहां से करें यह कोर्स:
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेम्स एंड ज्वेलरी, जयपुर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ज्वेलरी, मुंबई
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई

एंप्लॉयमेंट के संकेत: एनएसडीसी के अनुसार 2022 तक इस क्षेत्र में करीब 80 लाख लोगों को रोजगार मिल सकता है.

ज्वेलरी डिजाइनिंग क्षेत्र का नया ट्रेंड: ब्रांडेड और कॉस्ट्यूम ज्वेलरी के बढ़ते चलन के कारण कॉस्ट्यूम ज्वेलरी इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और इसमें रोजगार मिलने के चांसेस भी बढ़ रहे हैं.

किन क्षेत्रों मे हैं नौकरी के अवसर: प्राइवेट सेक्टर में मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों, ज्वेलरी हाउसेस, रिसर्च एंड ऑर्गेनाइजेशन, ऑक्शन हाउसेस में नौकरी मिलने के चांसेस रहते हैं. अगर आप चाहें तो आप फ्रीलांस डिजाइन के जरिए अपने बीजनेस की शुरुआत भी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement