scorecardresearch
 

Gmail का आज है जन्मदिन, जानिये दिलचस्प बातें...

आज Gmail का जन्म दिन है. आज ही के दिन gmail को शुुरू किया गया था. इसके बारे में कई हैरान कर देने वाली बातें हैं, आप भी जानिये...

Advertisement
X
जीमेल
जीमेल

अगर आप कंप्यूटर चलाना जानते हैं और इंटरनेट पर की समझ रखते हैं तो आपका Gmail एकाउंट भी जरूर होगा.

जिस जीमेल पर देश और दुनिया के लोगों का एकाउंट मौजूद है, उसका आज जन्मदिन है. जी हां, आज ही के दिन यानी साल 2004 में 1 अप्रैल को गूगल ने अपनी ईमेल सेवाएं शुरू कीं और उसके बाद संचार की दुनिया ही बदल गई.

3 दोस्तों ने मिलकर की थी 'Apple' कंपनी की शुरुआत, जानिये दिलचस्प बातें

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जीमेल को बीटा रिलीज के लिए इनविटेशन के रूप में शुरू किया गया था. मई 2014 में गूगल प्ले स्टोर पर पहला ऐप बना, जो एंड्रॉयड डिवाइस पर 1 अरब डाउनलोड तक पहुंच चुका है.

साल 2007 में 7 फरवरी से यह आम लोगों के लिए उपलब्ध थी.

Advertisement

20,000 बल्ब वाले एफिल टावर को पेंट करने में लगता 60 टन पेंट

इसमें वेब डेवलपमेंट तकनीक एजेक्स का इस्तेमाल किया गया, जो क्रांतिकारी कदम था.

1 जीबी स्टोरेज स्पेस, एडवांस सर्च फीचर और बातचीत का आसान जरिया, जीमेल ने वेब आधारित संचार बदल दिया.

जानिये कौन थी भारतीय सिनेमा की पहली नायिका, जिसके 4 मिनट के किसिंग सीन ने चौंकाया...

इसे गूगल के '20% टाइम' कॉनसेप्ट के रूप में देखा जाता है, जिसमें कर्मचारियों को निजी परियोजनाओं पर काम करने को कहा जाता था.

Advertisement
Advertisement