हितेश पोपली आईपी यूनवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम के अंतिम वर्ष के छात्र हैं.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हितेश पोपली की उपलब्धि को गर्व की बात बताया है. उन्होंने कहा कि हितेश पोपली ने कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में प्रतिष्ठित गेट-2020 परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने न सिर्फ टॉप किया है, बल्कि कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में 100 में से 91 अंक हासिल करने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यह विश्वविद्यालय के लिए एक गर्व की बात है, क्योंकि IIT और NIT के छात्र इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं.
GATE 2020 Result: ये हैं गेट 2020 के 29 टॉपर्स, देखें कट ऑफ मार्क्स
हितेश पोपली के पिता किशोरी लाल पोपली हरियाणा ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं और मां एलआईसी में कार्यरत हैं. हितेश ने बताया कि उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई हरियाणा के बहादुरगढ़ से पूरी की थी.
बिना कोचिंग किया टॉप
किशोरी लाल अपने बेटे हितेश पोपली की इस सफलता से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि हितेश पोपली ने अपना करियर अपने दम पर बनाया है. हितेश ने अब तक की पढ़ाई सेल्फ स्टडी से ही की है. हितेश ने कभी कोई कोचिंग नहीं ली. वो बचपन से पढ़ाई में अव्वल रहे हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली आईआईटी ने गेट का रिजल्ट घोषित किया था.
और पढ़ें- कोरोना वायरस से चीन तबाह, इंपोर्ट बाजार में भारत कर सकता है कब्जा!