दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) ने शाम करीब छह बजे बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी. इसके बाद डीयू के कई अन्य कॉलेजों ने भी अपनी कट ऑफ जारी की हैं. यहां जानें कितनी बढ़ी कट ऑफ, जल्द आने वाली है डीयू के अन्य कॉलेजों की कट ऑफ.

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
कैटेगरी इकोनॉमिक्स आनर्स बीकॉम ऑनर्सजनरल 98.75 98.50
ओबीसी 96.75 96.50
एससी 94.50 93.50
एसटी 92.50 89
पीडब्ल्यूडी 94.50 92
कश्मीरी माइग्रेंट 95.50 88.50

