scorecardresearch
 

पाकिस्तान में पहली बार हिंदी में एमफिल की डिग्री से नवाजा गया

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार एक विश्वविद्यालय ने हिंदी में एमफिल की डिग्री प्रदान की है. छात्रा शाहीन जफर हिंदी में एमफिल की डिग्री प्राप्त करने वाली किसी पाकिस्तानी विश्वविद्यालय की पहली छात्रा है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार एक विश्वविद्यालय ने हिंदी में एमफिल की डिग्री प्रदान की है. सेना द्वारा संचालित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मॉडर्न लैंग्वेजेज ने यहां इस डिग्री को प्रदान करने वाला पाकिस्तान का पहला विश्वविद्यालय बन गया है.

एनयूएमएल की छात्रा शाहीन जफर हिंदी में एमफिल की डिग्री प्राप्त करने वाली किसी पाकिस्तानी विश्वविद्यालय की पहली छात्रा है. पाकिस्‍तान के एक अखबार के मुता‍बिक स्वतंत्रयोत्तर हिंदी उपन्यासों में नारी चित्रण (1947-2000) विषय पर  उन्होंने प्रोफेसर इफ्तिखार हुसैन की देखरेख में रिसर्च का काम पूरा किया है और उच्च शिक्षा आयोग ने इसे अपनी मंजूरी दी थी.

विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदी विशेषज्ञों की कमी होने के कारण भारत के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो विशेषज्ञों ने जफर के शोध का मूल्यांकन किया.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement