हिमाचल प्रदेश्ा के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में एक-एक संगीत अध्यापक और शारीरिक प्रशिक्षण अध्यापक की नियुक्ति करे.
यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के परिसर में मेधावी छात्रों के सम्मान के लिए आयोजित सम्मान समारोह के दौरान अपने संबोधन में कही.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों को स्वच्छता के लाभों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ अपने आसपास के वातारण को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक बनाया जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में तीव्र गति से प्रगति की है तथा प्रदेश सरकार का मुख्य ध्यान ग्रामीण और दूर-दराज क्षेत्रों में लड़कियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने पर है.