scorecardresearch
 

JEE परीक्षा में बैठने के लिए 12वीं में 75 फीसदी नंबर जरूरी

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इंजीनियरिंग करने वाले स्‍टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणा की है.

Advertisement
X

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इंजीनियरिंग करने वाले स्‍टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणा की है. मंत्रालय ने ऐलान किया है कि साल 2017 से केवल उन्हीं छात्रों को Joint entrance exam में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें 12वीं के एग्‍जाम में कम से कम 75 फीसदी नंबर मिले हों.

एससी और एसटी वर्ग से आने वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 65 फीसदी अंक की सीमा रखी गई है.  मंत्रालय ने बताया कि यह फैसला अशोक मिश्रा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद लिया गया है. वहीं JEE Main में अब 12वीं के नंबरों पर मिलने वाले 40 फीसदी वेटेज के मौजूदा सिस्टम को खत्म कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement