मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने भारतीय छात्रों के लिए इंटर्नशिप योजना शुरू करने का फैसला किया है, जिसका नाम MHRD इंटर्नशिप स्कीम-2014 होगा.
इस इंटर्नशिप के तहत छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. अगर आप ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या रिसर्च में पढ़ाई करते हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते है.
सरकार ने इस इंटर्नशिप योजना के लिए पहला बैच 1 अक्टूबर, 2014 से शुरू करने का फैसला किया है. इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को दो महीनों के लिए मंत्रालय के साथ काम करना होगा. छात्रों को इस इंटर्नशिप में 10,000 रुपये भी दिए जाएंगे. इंटर्नशिप के लिए प्रत्येक बेच में केवल 6 छात्रों को चुना जाएगा.