scorecardresearch
 

DU: मॉक टेस्ट में तीसरे दिन भी श‍िकायतें, ओपन बुक एग्जाम का विरोध तेज

ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय 4 से 8 जुलाई तक मॉक टेस्ट आयोजित कर रहा है. इसमें छात्रों को पोर्टल क्रैश से लेकर पेपर अपलोड न होने जैसी समस्याएं आ रही हैं. इससे तीसरे दिन भी छात्र परेशान रहे.

Advertisement
X
दिल्ली विश्वविद्यालय में हो रहा ओपन बुक एग्जाम का भारी विरोध
दिल्ली विश्वविद्यालय में हो रहा ओपन बुक एग्जाम का भारी विरोध

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ओपेन बुक एग्जाम (OBE) के विरोध में तमाम छात्र उतर गए हैं. बता दें कि 10 जुलाई से डीयू में ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम शुरू होने थे. जिसके चलते शनिवार से यूनिवर्सिटी में मॉक टेस्ट शुरू किया गया था. मॉक टेस्ट के तीसरे दिन भी छात्रों को काफी तकनीकी दिक्कतें आईं.

छात्र जब टेस्ट के लिए बैठे तो कई बार पोर्टल क्रैश की समस्या का सामना करना पड़ा, वहीं कई छात्रों का पेपर पूरा हो गया तो कई छात्रों को दूसरे सब्जेक्ट का पेपर सामने आया लेकिन उसे अपलोड करने में परेशानी हुई. यही कारण था कि दिनभर छात्र-छात्राएं शिकायतों को लेकर टीचरों को मेल करते रहे.

छात्रों ने अपना विरोध दर्ज करते हुए डीयू के कॉलेजों की दीवारों पर भी "NO OBE" के स्लोगन लिख दिए. OBE का विरोध करने कुछ छात्र आज दिल्ली आर्ट फेकल्टी पर प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव आशीष लांबा ने कहा कि सभी छात्र और प्रोफेसर OBE का विरोध कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से जो छात्र अपने घरों पर है, उन्हें बहुत दिक्कत आ रही है. संसाधन न होने की वजह से छात्र परेशान हो रहे हैं. छात्र संगठन की मांग है कि पिछली परीक्षा में मिले अंको में 10 फीसदी मार्क्स जोड़कर उसे पास किया जाए.

Advertisement
छात्रों के साथ इस ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम का विरोध यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भी कर रहे है. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के प्रोफेसर संजय बहीदार ने कहा कि ये ऑनलाइन एग्जाम छात्रों से भेदभाव करने वाला है. UGC को इसमें संशोधन करना चाहिए और छात्रों को राहत दे. अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लास्ट सेमेस्टर के छात्रों को ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम देना है. प्रोफेसर मांग कर रहे हैं कि छात्रों में पिछले सेमेस्टर में मिले अंको का 50 फीसदी वेटेज और मौजूदा सेमेस्टर का असेसमेंट करके 50 फीसदी वेटेज जोड़कर प्रोमोट किया जाए.

इसके साथ ही एनएसयूआई के मौजूदा प्रेसिडेंट अक्षय लकरा और फॉर्मर प्रेसिडेंट अरुण हुड्डा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के खिलाफ यूनिवर्सिटी के तमाम स्टूडेंट का पर्सनल डेटा ऑनलाइन शेयर करने को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पूर्व प्रेसिडेंट अरुण हुडा ने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले लाखों स्टूडेंट्स का डेटा अब खुलेआम ऑनलाइन देखा जा सकता है जो कि किसी भी स्टूडेंट की पर्सनल सुरक्षा को लेकर खतरा है.

जानकारी के मुताबिक रेगुलर और ओपन लर्निंग को मिलाकर करीब चार लाख छात्र इस ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम से प्रभावित होंगे. इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन का पक्ष नहीं मिल पाया है. बता दें कि इस मामले में कल आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी HRD मिनिस्टर को चिट्ठी लिखकर ऑनलाइन परीक्षा रदद करने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement