scorecardresearch
 

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में मोबाइल पर लगा बैन

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में स्‍टूडेंट्स को क्‍लारूम में मोबाइल का प्रयोग करने पर बैन लगा दिया गया है. स्‍कूल प्रशासन ने क्‍लासरूम में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है.

Advertisement
X
Mobile ban
Mobile ban

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में स्‍टूडेंट्स को क्‍लारूम में मोबाइल का प्रयोग करने पर बैन लगा दिया गया है. स्‍कूल प्रशासन ने क्‍लासरूम में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है.

कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी किए गए एक नोटिस में कहा गया है कि जो स्‍टूडेंट इस नियम को तोड़ेगा उसका मोबाइल छीन लिया जाएगा और उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

किरोड़ीमल कॉलेज में हाल ही में नए नियुक्‍त हुए कार्यकारी प्रिंसिपल दिनेश खट्टर का क‍हना है कि इस नोटिस को क्लासरूम के अंदर का अनुशासन बनाए रखने के लिए लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि क्लास का माहौल किसी भी तरह से खराब हो या फिर क्लास में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ हो.

इस नए आदेश के जारी होने से कॉलेज के स्‍टूडेंट्स समेत कई टीचर्स भी सहमत नहीं है . स्‍टूडेंट्स ने इसे आजादी पर हमला करार देते हुए प्रशासन पर खाप पंचायत जैसा व्‍यवहार किये जाने का आरोप लगाया है.

स्‍टूडेंट्स का कहना है कि जिस तरह खाप पंचायतें लड़कियों के मोबाइल इस्तेमाल करने के खिलाफ फैसला सुना देती हैं, ठीक उसी तरह कॉलेज प्रशासन ने मोबाइल इस्तेमाल न करने संबंधी नोटिस जारी किया है.

Advertisement
Advertisement