scorecardresearch
 

DU की ज्ञानोदय एक्सप्रेस ट्रेन पूर्वोत्तर के लिए रवाना

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ज्ञानोदय एक्सप्रेस 870 छात्रों और शिक्षकों को लेकर पूर्वोत्तर रवाना हो चुकी है. इसका मकसद स्टूडेंट्स को पूर्वोत्तर की संस्कृति एवं धरोहर के बारे में जानकारी देना है.

Advertisement
X
Students
Students

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ज्ञानोदय एक्सप्रेस 870 छात्रों और शिक्षकों को लेकर पूर्वोत्तर रवाना हो चुकी है. इसका मकसद स्टूडेंट्स को पूर्वोत्तर की संस्कृति एवं धरोहर के बारे में जानकारी देना है.

ज्ञानोदय एक्सप्रेस ट्रेन को सफदरजंग रेलवे स्टेशन से केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू और खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री सरबंदा सोनोवाल ने हरी झंडी दिखाई.

2012 में ‘कॉलेज ऑन व्हील्स’ परियोजना शुरू होने के बाद ज्ञानोदय एक्सप्रेस का यह पांचवा संस्करण है. आठ पूर्वोत्तर राज्यों अरूणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा से गुजरने के बाद इसकी यात्रा 29 दिसम्बर को सम्पन्न होगी. यात्रा के दौरान छात्र स्थानीय विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों और राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिलेंगे.

इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ‘धरोहर’ शीषर्क से पुस्तिका प्रकाशित करने का भी फैसला लिया है जिसमें इस यात्रा के दौरान छात्रों के अनुभव और उनके प्रोजेक्ट पर किए गए कार्यों का उल्लेख होगा.

Advertisement
Advertisement