scorecardresearch
 

DU: 23 जून को आएगी पहली cut-off, अगले दिन शुरू होंगे एडमिशन

डीयू ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कट ऑफ लिस्‍ट का शेड्यूल जारी कर दिया है.

Advertisement
X
DU
DU

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज यानी UG कोर्सेज के लिए कट ऑफ लिस्‍ट जारी किए जाने की प्रस्‍तावित डेट्स जारी कर दी हैं. पहली कट ऑफ लिस्‍ट 23 जून को जारी की जाएगी. एडमिशन 24 जून से शुरू होंगे.

ये जानकारी डीयू ने ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है. कहा गया है कि 23 जून को शाम तक पहली कट ऑफ लिस्‍ट जारी की जा सकती है. इसके बाद अगली कट ऑफ 1 जुलाई को आएगी.

देखिए कटऑफ का पूरा शेड्यूल-

डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन
डॉक्‍यूमेंट की वेरिफिकेशन का काम मॉर्निंग कॉलेज में सुबह 9.30 से 1.30 बजे के बीच और ईवनिंग कॉलेज में शाम 4 से 7 बजे के बीच होगा.

गौरतलब है कि पिछले साल रामजस कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स के लिए सबसे अधिक 99.25 प्रतिशत की कट ऑफ जारी की थी. इसके बाद बीकॉम के लिए 98.75 फीसदी और फिर इकनॉमिक ऑनर्स के लिए 98.5 फीसदी का कट ऑफ था.

Advertisement
Advertisement