scorecardresearch
 

DU 1st Cut-Off: SGTB खालसा ने BSc (Hons) के लिए मांगे 99.66%

DU के कॉलेजों ने पहली कट ऑफ रिलीज कर दी है. SGTB खालसा ने 99.66% मार्क्‍स मांगे हैं.

Advertisement
X
SGTB khalsa college
SGTB khalsa college

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में यूजी कोर्सों में एडमिशन के लिए फर्स्‍ट कट ऑफ लिस्‍ट जारी कर दी गई है. इस बार SGTB खालसा कॉलेज ने बीएससी ऑनर्स कोर्स के लिए 99.66 प्रतिशत की कट ऑफ निकाली है.

ये पहली कट ऑफ में डीयू के किसी कॉलेज द्वारा जारी की गई सबसे हायस्‍ट कट ऑफ है.हालांकि दूसरे कॉलेजों की कट ऑफ में इस बार कमी देखी गई है. पर SGTB खालसा के दूसरे कोर्सों में भी कट ऑफ ऊंची ही गई है. बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस के लिए कॉलेज ने 99 प्रतिशत की कट ऑफ जारी की है.

वहीं बीए ऑनर्स इकनॉमिक्‍स के लिए सबसे ज्‍यादा कटऑफ मिरांडा हाउस का रहा है. कॉलेज ने 97.25 प्रतिशत का कटऑफ दिया है जबकि बीकॉम ऑनर्स के लिए रामजस और हंसराज कॉलेज ने 97.25 प्रतिशत का कटऑफ जारी किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि डीयू के विभिन्‍न कॉलेजों में 54 हजार सीटों के लिए इस बार 2.5 लाख आवेदन मिले हैं.

Advertisement
Advertisement