दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर दिनेश सिंह ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लिखकर कहा है कि वे अपने कार्यकाल से एक दिन भी ज्यादा इस पद पर नहीं रहना चाहते हैं. वह 28 अक्टूबर को डीयू के वीसी के पद से रिटायर होने जा रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रपति से मिलने की भी इच्छा जताई है.
वहीं, डीयू एक्ट के मुताबिक वीसी अमूमन तब तक पद पर बने रहते हैं जब तक कोई नया वीसी नियुक्त नहीं हो जाता है. एक्ट के तहत या प्रो-वीसी या साउथ कैंपस का डायरेक्टर इस दौरान वीसी पद का इंचार्ज होता है. सूत्रों के मुताबिक डीयू के प्रो-वीसी रिटायरमेंट की उम्र सीमा को पार कर चुके हैं तो साउथ कैंपस के डायरेक्टर को ही वीसी पद का इंचार्ज बनाया जा सकता है.
आपको बता दें कि एचआरडी मिनिस्ट्री ने प्रणब मुखर्जी (डीयू विजिटर) से सिफारिश की थी कि वह दिनेश सिंह को जबरन छुट्टी पर जाने का निर्देश दें. लेकिन राष्ट्रपति ने वीसी के खिलाफ कोई भी निर्णय नहीं लिया और कहा कि वह कुछ ही हफ्तों में रिटायर होने वाले हैं. यह विवाद इसरो के पूर्व चीफ के. कस्तूरीरंगन को सेलेक्शन कमिटी में नॉमिनेट करने से उठा है. वहीं खबरों के मुताबिक मंत्रालय ने डीयू से कहा है कि वह सेलेक्शन कमिटी से कस्तूरीरंगन की जगह किसी और व्यक्ति का नाम बताएं.