scorecardresearch
 

चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटा डूसू

चुनाव के दौरान डीयू कैंपस का माहौल देखने लायक होता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (डूसू) चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है.

Advertisement
X
DU Logo
DU Logo

चुनाव के दौरान डीयू कैंपस का माहौल देखने लायक होता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (डूसू) चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है. कैंपस की दीवारें पोस्‍टरों और बैनरों से पटी पड़ी हैं.

हालांकि अब तक संगठनों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है लेकिन छात्र संगठन इस प्रचार में कोई भी चूक नहीं करना चाहते हैं. इसलिए स्टूडेंट्स यूनियन ने वोट मांगने के लिए कैंपेनिंग भी शुरू कर दी है.

इस बार के चुनाव में हर पार्टी के पास FYUP और CSAT के ही मुद्दे होंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि एक सामान मुद्दे को वे किस तरह पेश कर वोट बंटोरते हैं.

डीयू में लाखों की संख्या में यूथ पढ़ते हैं. हर चुनाव में यूथ की भागीदारी अहम होती है. यही वजह है कि हर साल डूसू चुनावों से रुझान मिलता है कि यूथ किस पार्टी की विचारधारा के साथ है. पिछले साल डूसू की चार में से तीन सीटें एबीपीवी ने जीती थी जोकि बीजेपी की स्टूडेंट विंग है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल भी एबीवीपी का पलड़ा भारी है.

Advertisement

12 सितंबर को होने वाले इस चुनाव के नतीजे से यह साफ हो जाएगा कि अगर दिल्ली में चुनाव होते है तो यूथ किसका साथ देगा.

Advertisement
Advertisement