scorecardresearch
 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छठी Cut Off लिस्ट जारी...

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस बीच खाली सीटों को भरने के लिए छठी Cut Off लिस्ट की जारी. बचे रह गए ले सकेंगे दाखिला...

Advertisement
X
Delhi University
Delhi University

दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बीच खाली सीटों को भरने के लिए छठी Cut Off लिस्ट जारी कर दी गई है.
गौरतलब है कि 19 जुलाई को पांचवी Cut Off लिस्ट जारी करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एडमिशन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी, लेकिन सीटें खाली होने के बाद फिर से दाखिले शुरू हो गए हैं. छठी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है.

आखिर क्या है Cut Off की हकीकत?
दौलत राम कॉलेज में बीए अंग्रेजी (ऑनर्स) में 93.5 फीसद पर दाखिला मिल रहा है तो वहीं साउथ कैंपस के ARSD कॉलेज में बी कॉम (ऑनर्स) में 94 फीसद पर दाखिला मिल सकता है.
हालांकि हम आपको बताते चलें कि जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए दाखिले बंद हो चुके हैं.
OBC कैटेगरी में अभी भी 2500 सीटें खाली हैं.
अब बीए (ऑनर्स) 90 फीसदी अंकों पर मिलने की संभावना है.

छठे Cut Off की जानकारी...
छठे Cut Off के लिए दाखिले की प्रक्रिया 22 अगस्त को शुरू होंगे.
इसके अलावा यूनिवर्सिटी सातवीं Cut Off भी 24 अगस्त को जारी करेगी. इसके तहत दाखिले 26 तारीख को होंगे.
आठवां Cut Off 29 अगस्त को जारी होगा और दाखिले 30 अगस्त को होंगे.

यह उन तमाम छात्रों के लिए भी एक मौका है जो पहले से रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. वे बची रह गई सीटों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अभी भी यूनिवर्सिटी में कुल 6500 सीटें खाली हैं.

Advertisement

इस बाबत दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने कहा कि वे एडमिशन के लिए Cut Off व्यवस्था फिर से शुरू कर रहे हैं. कई छात्रों ने एडमिशन वापस ले लिए हैं और इस वजह से सीटें खाली हो गई हैं. अभी तीन और Cut Off जारी किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement