scorecardresearch
 

DU ने एडमिशन प्रकिया को आसान बनाने के लिए किए बड़े बदलाव

दिल्ली विश्वविद्यालय ने सत्र 2016-17 के दाखिला प्रकिया को आसान बनाने के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं.

Advertisement
X
DU LOGO
DU LOGO

दिल्ली विश्वविद्यालय ने सत्र 2016-17 के दाखिले का कटऑफ फॉर्मूला तैयार करते हुए अहम बदलाव किए हैं. इस बार सात की जगह सिर्फ पांच कटऑफ जारी किए जाएगी.

दाखिला कमेटी के अनुसार, दाखिला प्रक्रिया ज्यादा लंबी न चले, इसलिए कटऑफ की संख्या में कटौती की गई. हर कॉलेज को पांच कटऑफ को ध्यान में रखते सभी सीटें भरनी होंगी. अब तक, छात्र का पहली कटऑफ में नाम आने पर वह मनपसंद कॉलेज या कोर्स के चक्कर में सीट नहीं लेते थे और दूसरी कटऑफ का इंतजार करते थे. अब ऐसा करने पर सीट हाथ से जा सकती है.

हर साल कटऑफ में सीटें ब्लॉक होती थीं लेकिन नई व्यवस्था में सीटें पहले की तरह ब्लॉक नहीं होंगी क्योंकि अधिक कटऑफ के चक्कर में छात्र अगली सूची का इंतजार करते थे. पांच कटऑफ के बाद यदि सीटें बचती हैं तो कॉलेज इससे जुड़ी जानकारी विश्वविद्यालय को देंगे. वेबसाइट पर बची सीटों का ब्‍यौरा सार्वजनिक करना होगा.

Advertisement

इसके आधार पर मेरिट जारी होगी. आवेदक छात्रों के आधार पर मेरिट सूची जारी होगी. दाखिला कमेटी ने पिछले साल का वो नियम बरकरार रखा है जिसके तहत एक कटऑफ में चूकने पर अगली में दाखिला लेने का नियम था. बता दें कि अगर कोई छात्र पहली कटऑफ में नाम आने के बावजूद सीट नहीं लेता है तो उसे उसी कॉलेज व कोर्स में दूसरी कटऑफ में दाखिला लेना का मौका मिलेगा. तीसरी सूची में दोबारा से मौका नहीं मिलेगा.

Advertisement
Advertisement