चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) की फाइनल परीक्षा में पहले तीन टॉपर्स में लड़कियों ने बाजी मारी है. दिल्ली की शैली चौधरी ने जहां राहुल अग्रवाल के साथ संयुक्त रूप से सीए फाइनल परीक्षा में टॉप किया है. वहीं अनुषा और देवल मोदी क्रम से दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही हैं.
दिल्ली की शैली चौधरी ने 75.75 फीसदी अंकों के साथ ऑल इंडिया में टॉप किया है. मई में आयोजित की गई फाइनल परीक्षा में 42,847 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 8.2 फीसदी स्टूडेंट्स ही क्लियर कर पाए थे.
शैली ने अपनी पढ़ाई हिंदी मीडियम स्कूल से की है और दूसरी कोशिश में इस परीक्षा में सफलता पाई है. शैली ने कहा, 'मैंने पहले भी परीक्षा दी थी लेकिन मैं सफल नहीं हो पाई थी, इस बार मैंने अपनी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस किया, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल कर पाऊंगी.'
शैली के पिता का एक छोटा ट्रांसपोर्ट बिजनेस है और उसके दो भाई-बहन सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं. शैली अब किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करना चाहती हैं. आपको बता दें कि इस बार देश भर से 50 स्टूडेंट्स ने ही सीए फाइनल परीक्षा में रैंक पाई है.