scorecardresearch
 

कारगिल में शहीद सिपाही की बिटिया ने टॉप की PMET परीक्षा...

साल 1999 के कारगिल युद्ध में देश के लिए जान न्योछावर करने वाले सिपाही बूटा सिंह की बेटी कोमल प्रीत कौर ने मेडिकल एंट्रेस परीक्षा टॉप की है.

Advertisement
X
Komal Preet,(Source-TOI)
Komal Preet,(Source-TOI)

अब जब कि पूरे देश में कारगिल युद्ध की 17वीं बरसी मनाने की तैयारी चल रही है तो ऐसे में यह खबर सुखद होने के साथ आंखें भी नम कर जाती है.

कारगिल युद्ध में देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शख्स की बेटी ने पंजाब मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (PMET) में रक्षा कार्मिकों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में टॉप किया है. इस लड़की का नाम कोमल प्रीत कौर है और वे पंजाब के किसी प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेज से MBBS करना चाहती हैं.

गौरतलब है कि कोमल के पिताजी का नाम बूटा सिंह था और वे सेना में सिपाही थे. वे 14 सिख रेजिमेंट का हिस्सा थे और साल 1999, 28 मई की तारीख को महज 26 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. वे 20 साल की उम्र में सेना का हिस्सा बने थे.

Advertisement

कोमल की मां अमृतपॉल कौर टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार से बातचीत में कहती हैं कि कोमल सिर्फ 4 माह की थी जब उनके पिता शहीद हुए थे. जिस दिन उन्हें अपने पति के शहादत की खबर मिली वो खुद को दुनिया की सबसे अभागी औरत मान रही थीं. वह सिर्फ अपनी बेटी को देख कर ही जीती रहीं. हालांकि आज वह अपनी बेटी की उपलब्धि पर बहुत खुश हैं.

Advertisement
Advertisement