scorecardresearch
 

फरवरी 2017: इसरो ने 104 सैटेलाइट स्‍थापित कर बना दिया था कीर्तिमान

फरवरी 2017 में क्‍या कुछ हुआ खास, आप भी जानिए...

Advertisement
X
इसरो ने बनाया था कीर्तिमान
इसरो ने बनाया था कीर्तिमान

फरवरी में जहां आम बजट और रेल बजट एक साथ पेश किया गया तो वहीं इसरो ने पूरी दुनिया के सामने मिसाल कायम कर दी थी. आप भी जानिए क्‍या कुछ खास हुआ था फरवरी माह में...

1 फरवरी
भारत में पहली बार रेल बजट और आम बजट एक साथ पेश किया गया.

2 फरवरी
वेस्‍टइंडीज के क्रिकेअर आंद्रे रसेल पर एक साल का बैन लगाया गया.

104 सैटेलाइट लॉन्च: रिकॉर्ड ही नहीं सौ करोड़ का फायदा भी करवाएगा #ISRO

7 फरवरी
- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को देश में सभी मोबाइल नंबरों को आधार कार्ड से जोड़ने के निर्देश दिए.
- भारत ने एशियन जूनियर टीम स्‍क्‍वैश चैंपियनशिप का खिताब जीता.
- टाटा सन्‍स के शेयरधारकों ने साइरस मिस्‍त्री को कंपनी निदेशक के पद से हटाया.

11 फरवरी
केंद्र सरकार ने 56 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की घोषणा की.

Advertisement

13 फरवरी
फ्रैंक वॉल्‍टर जर्मनी के राष्‍ट्रपति चुने गए.

14 फरवरी
श‍शिकला दोषी करार. सुप्रीम कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई.

15 फरवरी
इसरो ने सफलतापूर्वक 104 सेटेलाइट अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किए.

करंट अफेयर्स: जनवरी 2017

16 फरवरी
- सीबीएसई स्‍कूलों में कवेल एनसीईआरटी पुस्‍तकें अनिवार्य की गईं.
- रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेज 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया.
- पलानीस्‍वामी ने तमिलनाउु के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली.

20 फरवरी
डॉक्‍टर शूर्होजेली लाइजेत्‍सु नागालैंड राज्‍य के नए मुख्‍यमंत्री बने.

Advertisement
Advertisement