उत्तर प्रदेश के राजकीय एवं मान्यता प्राप्त मेडिकल कालेजों के विभिन्न ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कंबाइंड प्री-मेडिकल टेस्ट की तैयारी पूरी हो गई है.
17 मई को प्रदेश के 15 जिलों में 261 केंद्रों पर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी. उम्मीदवार प्रवेश पत्र आगामी 11 से 16 मई के बीच वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवार्ड डालकर डाउनलोड कर सकेंगे.
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से एक लाख 45 हजार 784 अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क जमा करने संबंधी प्रक्रिया संपन्न की थी. उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र दो कॉपी लानी होगी.