scorecardresearch
 

इस स्‍कूल ने अनिवार्य किया आईपैड, जानिए क्‍या है वजह...

एक ऐसा स्‍कूल जहां बच्‍चे बिना आईपैड के स्‍कूल नहीं आ सकते. जी हां, ये खबर सच है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

एक ऐसा स्‍कूल जहां बच्‍चे बिना आईपैड के स्‍कूल नहीं आ सकते. जी हां, ये खबर सच है. ऐसा स्‍कूल चीन के शैंक्‍सी प्रोविंस में है. इस स्‍कूल ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि हर बच्‍चे को स्‍कूल में आईपैड लेकर ही आना होगा. स्‍कूल का कहना है कि ये सब classroom efficiency को बढ़ाने के मकसद से किया गया है.

अब एक घंटे की होगी फिजिकल एजुकेशन, आर्ट्स की क्लास

बच्‍चे आईपैड का गलत यूज ना करें इसलिए स्‍कूल ने इंटरनेट फायरवॉल की भी व्‍यवस्‍था की है. चाइना इकनॉमिक डेली के अनुसार, पेरेंट्स की ओर से विरोध किए जाने पर स्‍कूल ने उनसे काह है कि इससे डिजिटल क्‍लासरूम को प्रोत्‍साहन मिलता है.

SSC: मौसम विज्ञान विभाग में 1102 पद खाली, जल्द करें आवेदन

वहीं अब पेरेंट्स अपने बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी चिंतित हैं. उनका कहना है कि लंबे समय तक इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस पर काम कने से उनकी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement