दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र अब मशहूर लेखक चेतन भगत का नोवल 'फाइव प्वाइंट समवन' भी पढ़ेंगे. चेतन भगत के इस मशहूर नॉवेल को इंग्लिश ऑनर्स के पोपुलर फिक्शन
कोर्स में शामिल किया जा रहा है. चेतन भगत का ये नोवल पोपुलर फिक्शन पेपर के जनरल इलेक्टिव का एक हिस्सा होगा, जो च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत
इंग्लिश ऑनर्स के सेंकड ईयर के छात्रों के सिलेबस में पढ़ाया जाएगा.
दिल्ली में चेतन भगत से मिलने का मौका, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
इस श्रेणी में मशहुर अमेरिकन उपन्यासकार Louisa M. Alcott की 'लिटिल वुमेन', इंग्लिश क्राइम उपन्यासकार Agatha Christie की 'मर्डर ऑन
द ओरिन्ट एक्सप्रेस' और ब्रिटिश उपन्यासकार J K Rowling की 'हैरी पॉटर' और 'द फिलॉसोफर स्टोन' भी शामिल है. चेतन भगत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी अपने
फैन्स को दी.
12वीं में नहीं आए अच्छे मार्क्स तो भी हैं करियर के कई विकल्प
Am honoured DU added my books to their course. Literature is about being open minded, reading the classics as well as the contemporary.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 23, 2017
दरअसल च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत डीयू के इंग्लिश विभाग की कोर्स कमिटी ने जुलाई से शुरू होने वाले एकेडेमिक सेशन के लिए सिलेबस में संशोधन किया है.
जिसके अंतर्गत चेतन भगत के इस नोवल को विभाग के जनरल इलेक्टिव विषय में शामिल किया जा रहा है. डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश ने संशोधित सिलेबस डीयू सभी कॉलेजों को भेज
तक 1 मई तक शिक्षकों से फीडबैक मांगा है. फीडबैक के आधार पर डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश, संशोधित सिलेबस को डीयू के एकेडेमिक काउंसिल और इक्जीक्यूटिव काउंसिल में भेजेगा.
हालांकि इस संशोधित सिलेबस को एसी और ईसी बैठक में मंजूरी मिलने के बाद ही लागू किया जा सकेगा.
DU में शुरू होने वाले हैं एडमिशन, जानें कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि दो साल पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू किया था, जिसके तहत किसी भी स्ट्रीम के छात्र इलेक्टिव सब्जेक्ट की लिस्ट में शामिल विषय को पढ़ सकेंगे. यानी कि ये पेपर उन सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होगा जो इंग्लिश विभाग से इलेक्टिव सब्जेक्ट लेना चाहते हैं.